आईपीएल के आयोजन स्थल का फैसला पांच मार्च को
मुम्बई/नई दिल्ली, 02 मार्च (हि.स.) । आईपीएल के सातवें संस्करण के आयोजन स्थल का फैसला पांच मार्च को बीसीसीआई की बैठक में किया जायेगा। बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि बीसीसीआई अध्यक्ष को फैसला करने का अधिकार दिया गया है। उन्होंने कहा कि अप्रैल––मई में होने वाले आम चुनावों के कारण शायद मैच देश में नहीं खेले जा सकें। गृह मंत्रालय पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि लोकसभा चुनावों के कारण उसके लिए आईपीएल मैचों को सुरक्षा मुहैया कराना संभव नहीं होगा।
केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री शुक्ला ने कहा कि बीसीसीआई के पास मैचों का आयोजन दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और संयुक्त अरब अमीरात में कराने का विकल्प है। शुक्ला ने कहा कि हम गृह मंत्रालय के संपर्क में हैं और पांच मार्च को फैसला किया जाएगा। चौथे आयोजन स्थल के रूप में श्रीलंका पर विचार किया जा रहा था लेकिन वह अब इस दौड़ में नहीं है क्योंकि इस दौरान वहां बारिश की संभावना है। कुछ कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए शहर आए शुक्ला ने कहा कि हम चाहते हैं कि टूर्नामेंट के कुछ हिस्से का आयोजन देश से बाहर हो और मई में आम चुनाव समाप्त होने के बाद बाकी हिस्से का आयोजन भारत में किया जाए।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील