आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, चेन्नई और राजस्थान रॉयल्स के खेलने पर रोक

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST

आईपीएल 6 स्पॉट फिक्सिंग मामले की सुनवाई में आज सुप्रीम कोर्ट ने सख्त फैसला लेते हुए जांच पूरी होने तक चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के आईपीएल खेलने पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जब तक जांच पूरी नहीं होगी तब तक ये दोनों टीमें आईपीएल न खेलें। यहीं नहीं उसने बीसीसीआई को यह भी कहा है कि जांच पूरी होने तक सुनील गावसकर बोर्ड का काम संभालें। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगर श्रीनिवासन के अध्यक्ष पद पर बने रहते हैं तो इससे जांच पर असर पड़ेगा और सुप्रीम कोर्ट श्रीनिवासन के बोर्ड में रहते जांच पर भरोसा नहीं कर सकता। इस मामले की सुनवाई में धोनी की नाम भी आया है। कहा गया है कि मयप्पन को लेकर उन्होंने गलत बयान दिया है। बीसीसीआई ने आज सुनवाई से पहले  सुप्रीम कोर्ट में एक प्रपोजल दिया था जिसमें उसने कहा था कि जब तक चलेगी तब तक एन श्रीनिवासन पद से हट सकते हैं। कोर्ट ने कई नामों पर विचार करने के बाद सुनील गावसकर का नाम सुझाया। कोर्ट ने इस पूरे मामले में शुक्रवार तक बीसीसीआई को जवाब देने के लिए कहा है।

आज सुनवाई के दौरान बीसीसीआई ने कोर्ट से ये भी कहा है कि मुदगल कमेटी की जांच में जिनका भी नाम आएगा उन लोगों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें