आईपीएल से आईसीसी का ताल्लुक भ्रष्टाचार निरोधक मसले पर सहयोग तक सीमित

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST

मीरपुर/नई दिल्ली, 21 मार्च (हि.स.) । आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेव रिचर्डसन ने आज कहा कि दुबई में इंडियन प्रीमियर लीग के मैचों से आईसीसी का ताल्लुक भ्रष्टाचार निरोधक मसले पर सहयोग मुहैया कराने तक सीमित होगा और इस पर बीसीसीआई से बातचीत चल रही है।

रिचर्डसन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमारा कार्यालय दुबई में है लिहाजा हम बीसीसीआई को जरूरत पड़ने पर कुछ सुविधायें मुहैया करा सकते हैं। हमारा ताल्लुक सिर्फ भ्रष्टाचार निरोधक पहलू तक ही होगा। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई और आईसीसी की एसीएसयू के बीच बातचीत चल रही है। अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि क्या वाकई हमारी सेवाओं का इस्तेमाल होगा। यह पूछने पर कि क्या बीसीसीआई आईसीसी एसीएसयू यूनिस को रख रखाव का खर्च देता है, रिचर्डसन ने कहा कि  हां, वे लागत का हिस्सा देते हैं। उन्होंने कहा कि आईपीएल का यूएई में होना क्रिकेट को इस क्षेत्र में खासकर दुबई में बढावा देगा। इस क्षेत्र को कई बार ईमानदारी से जुड़े मसलों पर आरोपों का सामना करना पड़ा है। हम सभी को आश्वस्त करना चाहते थे कि हमारी टूर्नामेंट पर पैनी नजरें होंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें