आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप, 18 करोड़ का उद्दघाटन समारोह
ढाका/नई दिल्ली, 14 मार्च (हि.स.)। आईसीसी 5वें टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीमें अपनी कमर कस चुकी है। 16 टीमें आपस में भीड़ने को तैयार है। अधिकतर टीमें फॉम में चल रही है। ऐसे में टीमो का प्रदर्शन देखने लायक होगा।
इस खास वर्ल्ड कप को और भी खास बनाने के लिए उद्दघाटन समारोह में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कोई कमी नहीं छोड़ी। इस उद्दघाटन समारोह में इंडिया के ऑस्कर विनर एआर रहमान और अमेरिकन पॉप स्टार एकॉन ने परफॉर्मेंस दिया। इन गायकों के साथ बांग्लादेश के लोकल बैंड और आर्टिस्ट्स ने भी अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन किया।
यह पहला मौका था जब क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में दो इतने बड़े गायको ने शिर्कत की। यह उद्दघाटन समारोह बंगबंधु नेशनल स्टेडियम में हुआ। इस समारोह पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने लगभग 18.3 करोड़ रुपय खर्च किया।
बीसीबी ने इस कॉन्सर्ट के टिकट की ऑनलाइन बिक्री 8 मार्च से ही शुरू कर दी थी। कॉन्सर्ट से पहले उसकी सभी टिकटें बिक चुकी थीं।
टी-20 वर्ल्ड कप मैच 16 मार्च से होने जा रहे है। सभी क्वालिफाइंग टीमें सुपर-10 में पहुंचने के लिए पहले राउंड में अपना जोर लगाऐगी। क्वालिफाइंग राउंड में बांग्लादेश, अफगानिस्तान, हांगकांग, नेपाल, आयरलैंड, जिम्बाब्वे, नीदरलैंड्स और यूएई की टीमें शामिल हैं। इंडिया, पाकिस्तान, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और वेस्ट इंडीज पहले से सुपर-10 में शुमार हैं।
दर्शको में इतने शानदान आयोजन के बाद ऐसे ही रोमांचक मैचो के लिए कौहतुल मची हुई है।
हिन्दुस्तान समाचार/धीरेन्द्र/अनूप