आखिरी मैच 7 विकेट से जीता ऑस्ट्रेलिया

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST

सपुर 10 के अपने आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया। इस वर्ल्ड कप के 4 मैचों में यह उसकी पहली जीत है। वहीं अपने देश में खेल रही बांग्लादेश की यह लगातार पांचवी हार है। बांग्लादेश क्वालिफायर राउंड में के आखिरी मैच में भी हॉंग कॉंग से हार गई थी। 
154 रन के लक्ष्य की पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत बहुत अच्छी रही। डेविड वॉर्नर(48) और एरोन फिंच(71) ने दूसरी विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी की और ऑस्ट्रेलिया 3 विकेट के नुकसान पर 17.5 ओवर में 158 रन बनाकर आसानी से यह मैच जीत लिया। फिंच को उनकी 71 रन की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।  बांग्लादेश की तरफ से अल अमीन हुसैन 3.3 ओवर में 30 रन देकर दो विकेट लिए। 

इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया और 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 153 का स्कोर बनाया। इस वर्ल्ड कप में यह उसका सबसे बड़ा स्कोर है। शाकीब अल हसन और कप्तान मुशफिकुर रहीम इस मैच में लय में दिखाई दिए । शाकीब ने 66 और मुशफिकुर रहीम ने 47 रन की शानदार पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज कल्टर नाइल रहे जिन्होंने 3 ओवर मे 17 रन देकर 2 अहम विकेट लिए।  

बांग्लादेश- 153/5 (20 ओवर), शाकिब अल हसन 66, मुशफिकुर रहीम 48, कल्टर नाइल 2/17
ऑस्ट्रेलिया- 158 (17.3 ओवर) एरोन फिंच 71, डेविड वॉर्नर 48, अल-अमीन हुसैन 2/30


Cricketnmore

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें