आरबीएल बैंक ने दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ किया करार

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST
()

नई दिल्ली, 17 अप्रैल (हि.स.) । आरबीएल बैंक ने आज दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ साझीदार और मुख्य प्रायोजक के तौर पर करार किया है। इस जुड़ाव के तहत अब दिल्ली डेयरडेविल्स की जर्सी पर आरबीएल बैंक ब्रांड दिखायी देगा। आरबीएल बैंक और दिल्ली डेयरडेविल्स इस भागीदारी के चलते आईपीएल के दौरान और इसके बाद विभिन्न गतिविधियां आयोजित करेंगे।

आरबीएल बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विश्ववीर आहुजा ने कहा कि मैं इस जुड़ाव से व्यक्तिगत रूप से काफी रोमांचित हूं। दिल्ली डेयरडेविल्स बेहतरीन टीम है। दिल्ली डेयरडेविल्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हेमंत दुआ ने कहा कि आरबीएल बैंक को अपना साझीदार बनाना दिल्ली डेयरडेविल्स के लिये सम्मान की बात है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें