इंग्लैंड को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश के इरादे से उतरेगा दक्षिण अफ्रीका

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST

चटगांव/नई दिल्ली, 28 मार्च (हि.स.) । पिछले दो मैचों में मिली जीत के बाद विश्वास से भरी दक्षिण अफ्रीका की टीम आईसीसी टी20 विश्व कप के आखिरी ग्रुप मैच में कल इंग्लैंड को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश के इरादे से उतरेगा। श्रीलंका के हाथों पांच रन से मिली हार से अपने अभियान की निराशाजनक शुरूआत करने वाली दक्षिण अफ्रीका ने अगले दो मैचों में न्यूजीलैंड और नीदरलैंड को हराया।

दूसरी ओर न्यूजीलैंड के हाथों पराजय के साथ शुरूआत करने के बाद स्टुअर्ट ब्राड की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम ने कल श्रीलंका को छह विकेट से मात दी।

दक्षिण अफ्रीका को दोनों मैचों में मामूली अंतर से जीत मिली। उसने न्यूजीलैंड और हालैंड को क्रमश: दो और छह रन से हराया। दूसरे मैच में तेज गेंदबाज डेल स्टेन का जादू चला तो कल रात लेग स्पिनर इमरान ताहिर के चार विकेट की मदद से उसने हालैंड पर जीत दर्ज की। दूसरी ओर इंग्लैंड ने एलेक्स हेल्स के 64 गेंद में 116 रन की मदद से श्रीलंका द्वारा दिये गए 189 रन के लक्ष्य को हासिल किया। ईयोन मोर्गन ने भी 38 गेंद में 57 रन बनाये।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें