एशिया कप में दबदबा बरकरार रखने उतरेगी भारतीय टीम

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST

नई दिल्ली, 24 फरवरी (हि.स.) । कल से शुरू हो रहे 12वें एशिया कप में भारतीय टीम खोई लय हासिल करने और उपमहाद्वीप में अपना दबदबा बरकरार रखने उतरेगी। एशिया कप में भारत के सामने एक और कठिन चुनौती है जिसमें उसका सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से होगा।

भारत अपने अभियान की शुरूआत बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ करेगा। उसे चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से दो मार्च को मीरपुर में खेलना है। वहीं पाकिस्तान कल उद्घाटन मैच में श्रीलंका से खेलेगा। फिनिशर धोनी की गैर मौजूदगी में अजिंक्य रहाणे, विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और चेतेश्वर पुजारा पर स्लाग ओवरों में अच्छे प्रदर्शन की जिम्मेदारी होगी। कार्यवाहक कप्तान कोहली वेस्टइंडीज में त्रिकोणीय श्रृंखला में भारत की कप्तानी कर चुके हैं। उन्होंने हार से शुरूआत करने के बाद लगातार सात मैच जीते थे लेकिन उनमें से पांच जीत जिम्बाब्वे के खिलाफ मिली।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें