कैलिस के साथ बल्लेबाजी से मिली फॉर्म हासिल करने में मदद-मनीष पांडे

Updated: Thu, Feb 05 2015 09:15 IST

अबुधाबी/नई दिल्ली, 17 अप्रैल (हि.स.)। आईपीएल सातवें सीजन के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ कोलकाता नाइटराइडर्स की शानदार जीत में अहम भूमिका निभाने वाले मनीष पांडे ने अपनी शानदार पारी के पीछे अनुभवी खिलाड़ी जाक कैलिस का हाथ बताया है। उन्होंने कहा कि कैलिस के साथ दोबारा बल्लेबाजी से उन्हें अपनी खोई फॉर्म हासिल करने में मदद मिली। पांडे ने 64 और कैलिस ने 72 रन बनाकर कोलकाता नाइटराइडर्स को 163 रन का स्कोर बनाने में मदद की जिससे उन्होंने मुंबई पर 41 रन से जीत दर्ज की। इन दोनों ने 131 रन की भागीदारी निभायी।

आईपीएल इतिहास में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज पांडे इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर टीम में कैलिस के साथ खेल चुके हैं। पांडे ने कहा कि जब मैं बल्लेबाजी के लिये उतरा तो मुझे पुराने दिन याद आये जब मैं उनके साथ बल्लेबाजी करता था और मुझे लगा कि कुछ भी नहीं बदला है। मैं वही सहजता महसूस कर रहा था जो मैं उनके साथ बल्लेबाजी के दौरान करता था। हमने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के लिये काफी साझेदारियां निभायी हैं और हम एक दूसरे के खेल को अच्छी तरह जानते हैं।

पांडे ने आईपीएल की अधिकारिक वेबसाइट पर कहा कि साझेदारी की सबसे अच्छी चीज संवाद होती है। शुरू से ही हमने फैसला किया कि हमें क्रीज पर डटे रहकर अच्छी भागीदारी निभाने की जरूरत है क्योंकि शुरू में इस विकेट पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें