जापानी कंपनी तोशिबा ने तैयार किया सचिन का बड़ा डिजिटल फोटो मोजेक

Updated: Tue, Feb 10 2015 18:32 IST

मुम्बई/नई दिल्ली, 26 मार्च (हि.स.) । भारत के महान क्रिकेट खिलाडी सचिन तेंदुलकर का जापान की नामी इलेक्ट्रानिक कंपनी तोशिबा ने बड़ा डिजिटल फोटो मोजेक तैयार किया है। तेंदुलकर ने एक कार्यक्रम के दौरान स्वयं इसका अनावरण किया।

कंपनी ने इस साल के शुरू में सोशल मीडिया पर अभियान शुरू किया था। इस मोजेक में 17,000 से अधिक प्रशंसकों के फोटोग्राफ शामिल हैं। तेंदुलकर ने कहा कि जनवरी से उन्होंने प्रतियोगिता शुरू की थी। हम सचिन हैं और हम सचिन को चाहते है, जिससे यह और बेहतर बन गया। यह वास्तव में दिल को छूने वाला है। इतनी शानदार प्रतिक्रिया मिलना शानदार रहा। 17,000 से अधिक फोटोग्राफ को मिलाकर मेरा चेहरा बनाया गया है। इसकी पष्ठभूमि में तिरंगा है और इससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता।

इस फोटो मोजेक को विवेक शर्मा की पेंटिंग के अनुरूप तैयार किया गया है। बाघ की आंख शीर्षक की इस पेंटिंग का चित्रण बाघ और इस महान क्रिकेटर के समानांतर किया गया जो उनकी ताकत, बहादुरी और सटीकता को दर्शाता है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें