जिम्बाब्वे ने क्वालीफाइंग मैच में अमीरात को पांच विकेट से हराया

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST

सिल्हट/नई दिल्ली, 21 मार्च (हि.स.) । जिम्बाब्वे ने एल्टन चिगुंबुरा के शानदार अर्धशतक के दम पर संयुक्त अरब अमीरात को क्वालीफाइंग मैच में पांच विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही जिम्बाब्वे ने आईसीसी टी20 विश्व कप में जगह बनाने की उम्मीदें कायम रखी हैं।

टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण चुनने वाली जिम्बाब्वे टीम ने अमीरात को नौ विकेट पर 116 रन पर रोक दिया। इसके बाद जीत का लक्ष्य उसने 13.4 ओवर में हासिल कर लिया। चिगुंबुरा 53 रन बनाकर नाबाद रहे।

उन्होंने अपनी 21 गेंद की पारी में एक दजर्न चौके और तीन छक्के जड़े। जिम्बाब्वे को ग्रुप-बी से दौड़ में बने रहने के लिए यह मैच 15.4 ओवर में जीतना था ताकि नेट रनरेट के मामले में आयरलैंड को पछाड़ सके। अब उन्हें दुआ करनी होगी कि आयरिश टीम आज अन्य मैच में नीदरलैंड से हार जाये।

जिम्बाब्वे की जीत के नायक मैन ऑफ द मैच चिगुंबुरा रहे जिन्हें 12वें ओवर में जीवनदान मिला जब तेज गेंदबाज मंजुला गुरूगे की गेंद पर खुर्रम खान ने उनका कैच छोड़ा। उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया जबकि एक समय उसके चार विकेट 34 रन पर गिर चुके थे। संयुक्त अरब अमीरात मुख्य ड्रॉ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुका है। गुरूगे ने उसके लिए चार ओवर में 18 रन देकर दो विकेट लिए। इससे पहले अमीरात के लिए सिर्फ विकेटकीपर स्वप्निल पाटिल टिक्कर खेल सके जिन्होंने 27 गेंद में 30 रन बनाए। उन्होंने खुर्रम खान (26) के साथ तीसरे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की।

इन दोनों के आउट होने के बाद कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका। निचले क्रम पर यदि कामरान शहजाद ने 15 गेंद में एक चौके और दो छक्कों के साथ 21 रन नहीं बनाए होते तो टीम 100 रन भी नहीं बना पाती।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें