टी-20 विश्व कप का भारत प्रबल दावेदार-गावस्कर

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST

नई दिल्ली, 21 मार्च (हि.स.) । भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने विश्व टी20 में भारत को खिताब का प्रबल दावेदार बताया है। साथ ही उन्होंने टीम में धोनी की वापसी को टीम के लिए अच्छा बताया है।

धोनी चोट के कारण एशिया कप में नहीं खेल पाये थे और गावस्कर ने कहा कि धोनी की वापसी से टीम का भाग्य बदलेगा जो अपने पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी। गावस्कर ने कहा कि धोनी की वापसी से बदलाव होगा। युवराज और रैना की भी वापसी हुई है। एशिया कप के बाद भारत के लिए यह अच्छी स्थिति है।

एक चैनल को दिये साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि जीत के साथ शुरुआत करना बहुत महत्वपूर्ण है। भारत मौत के ग्रुप में है और इसलिए आज की जीत टीम का मनोबल बढ़ाएगी।

गावस्कर ने कहा, पाकिस्तान के खिलाफ तीन स्पिनर और दो नई गेंद के गेंदबाज अच्छा समन्वय होगा। अनुभव की जरूरत है और स्टुअर्ट बिन्नी को बाहर रहना होगा। अमित मिश्रा एशिया कप के बाद आत्मविश्वास से भरा है। लेग स्पिनर पर रन बनाना आसान नहीं होता। वह अंतर पैदा करेगा और मैच जीत सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें