टी-20 विश्व कप जीतने पर धोनी को उपहार में मिल सकता है एलईडी स्टम्प
मीरपुर/नई दिल्ली, 26 मार्च (हि.स.) । भारतीय टीम द्वारा टी-20 विश्व कप जीतने पर एलईडी स्टम्प के खोजकर्ता ब्रोंटे इकेरमैन यह स्टम्प कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को तोहफे में दे सकते हैं।
एलईडी स्टम्प के अविष्कारक इकेरमैन ने कहा कि यह काफी महंगा सिस्टम है। मैच के लिये पूरे सेटअप की लागत करीब 25 लाख रुपये है लिहाजा मैं जश्न के समय खिलाड़ियों को इसे उखाड़ने नहीं देता। लेकिन मुझे पता है कि धोनी को यादगार के तौर पर स्टम्प रखना पसंद है। यदि भारत फाइनल जीतता है तो मैं धोनी को दे सकता हूं।
इकेरमैन के पास टूर्नामेंट के लिये 32 स्टम्प और 40 गिल्लियां हैं और हर गिल्ली की कीमत एक आईफोन के बराबर है। वह टूर्नामेंट के बाद सारे उपकरण वापिस ले जायेंगे। उन्होंने एलईडी स्टम्प का पेटेंट भी करा रखा है। अपने सपने को पूरा करने में उन्हें कितना समय लगा, यह पूछने पर उन्होंने कहा, कि मुझे तीन साल लगे। मैने जब अपनी बेटी को गेंद के साथ खेलते देखा जो उछलने पर चमकती थी, तब मुझे यह आइडिया आया। मैने सोचा कि ऐसा सिस्टम बनाया जाये जो क्रिकेट को और रंगीन बना दे। उन्होंने कहा कि मैंने इस पर काम करना शुरू किया। मेरा मानना है कि टेस्ट क्रिकेट सबसे खालिस है लेकिन मैं टी20 को रंग बिरंगा बनाना चाहता था।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप