दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एश्वेल प्रिंस ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
जोहानिसबर्ग/नई दिल्ली, 27 मार्च (हि.स.) । दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एश्वेल प्रिंस ने आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। संन्यास की घोषणा करते हुए प्रिंस ने कहा कि मैं अपने जीवन के एक नए चरण की तरफ बढ़ने जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि मुझे इतने सालों तक क्रिकेट खेलने का मौका मिला, जिसके लिए मैं इसका शुक्रगुजार हूं।
वर्ष 2002 से 2011 के बीच प्रिंस ने दक्षिण अफ्रीका के लिए कुल 66 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 41.64 की औसत से 3,665 रन बनाए। इसमें 11 शतकीय और इतनी ही अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं।
प्रिंस ने अपने करियर का अंतिम टेस्ट मैच वर्ष 2011 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। अंतरराष्ट्रीय करियर से संन्यास का एलान करने के साथ प्रिंस ने कहा कि वो घरेलू क्रिकेट खेलते रहेंगे। वर्ष 2008 में दक्षिण अफ्रीका में हुए पोस्ट रीडमिशन सीरिज में इंग्लैंड के साथ हुए मैच में प्रिंस ने मुख्य भूमिका अदा की थी। क्रिकेट खेलते समय प्रिंस की एक ही चाह रहती थी की वो अपनी टीम को कमजोर परिस्थितियों में भी पार लगा सके।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप