दिल्ली डेयरडेविल्स बनाम आरसीबी- महंगे खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
17 अप्रैल(अबुधाबी)- आईपीएल के दूसरे मैच में मजबूत आरसीबी की टक्कर दिल्ली डेयरडेविल्स से होगी। पिछले सीजन के मुकाबले दिल्ली की टीम में कई नए चेहरे शामिल हुए हैं।
इन दोनों टीमों में आईपीएल 2014 के 3 सबसे महंगे खिलाड़ी है। युवराज सिंह को आरसीबी ने 14 करोड़ में खरीदा था और दिल्ली डेयरडेविल्स ने दिनेश कार्तिक को 12 करोड़ रूपए में खरीदा था। इसके अलावा तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी दिल्ली के कप्तान केविन पीटरसन थे जो अंगुली में चोट लगने के कारण कल का मैच नहीं खेल रहे हैं।
आईपीएल में अब तक दोनों टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ 11 मैच खेले है, जिसमें दोनों ने पांच-पांच मैच जीते है और 1 मैच टाई रहा है।
आरसीबी की ताकत उसकी बल्लेबाजी है। उसके पास आईपीएल के सबसे खतरनाक बल्लेबाज क्रिस गेल है। गेल के अलावा इस फॉर्मेट के बेहरतीन खिलाड़ी विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और युवराज सिंह टीम के पास है। इस मैच में सभी की नजर युवी पर रहेगी। जिन्हें ट्वंटी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में अपनी धीमी पारी के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। वह अच्छी पारी खेलकर अपना मनोबल बढ़ाना चाहेंगे। इसके अलावा बॉलिंग की जिम्मेदारी मिशेल स्टार्क औऱ अशोक डिंडा के कंधों पर है। टीम में एल्बी मोर्केल भी हैं जो बॉल और बैट दोनों से ही कमाल कर सकते हैं।
दिल्ली की टीम को आज के मैच में केविन पीटरसन की कमी जरूर अखरेगी। इनके अलावा आईपीएल 2014 के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी दिनेश कार्तिक पर सबकी नजर रहेगी। उनके अलावा रॉस टेलर, जेपी डुमिनी पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी रहेगी। मोहम्मद शमी और वैन पारनेल पर बॉलिंग डिपार्टमेंट की जिम्मारी रहेगी।
संभावित टीमें
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरू
1 क्रिस गेल, 2.विराट कोहली (कप्तान), 3 पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), 4 युवराज सिंह, 5 एबी डिविलियर्स, 6 विजय जॉल, 7 एल्बी मोर्केल, 8 मिशेल स्टार्क, 9 शादाब जकाती / यजवेंद्र चहल, 10 वरूण आरोन, 11 अशोक डिंडा
दिल्ली डेयरडेविल्स
1 एम विजय, 2 रॉस टेलर3.जे पी डुमिनी, 4 दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), 5 सौरभ तिवारी, 6 मनोज तिवारी, 7 जिमी नीसम / नाथन कल्टर-नील, 8 वेन पार्नेल 9 शाहबाज नदीम, 10 मोहम्मद शमी, 11 राहुल शर्मा.