धोनी एशिया कप से बाहर, कोहली करेंगे कप्तानी
मुंबई/नई दिल्ली, 20 फरवरी (हि.स.)। टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एशिया कप में भारतीय टीम का नेतृत्व नहीं करेंगे। धोनी चोट के कारण इसी माह शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। धोनी की जगह अब विराट कोहली टीम की कप्तानी करेंगे।
एशिया कप 25 फरवरी से बांग्लादेश में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें हिस्सा लेंगी।
गौरतलब है कि धोनी को न्यू जीलैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट में खेलते हुए बाईं बगल में खिंचाव की समस्या हो गई थी। बीसीसीआई की ओर से जापरी बयान में कहा गया है कि उन्हें पूरी तरह से फिट होने में 10 दिन लगेंगे। उनकी जगह टीम में दिनेश कार्तिक को शामिल किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/अनूप