नीदरलैंड को हराकर न्यूजीलैंड के पास ‘नेट रन रेट’ सुधारने का बेहतरीन मौका

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST

चटगांव/नई दिल्ली, 28 मार्च (हि.स.) । आईसीसी टी-20 विश्वकप में कमजोर नीदरलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम के पास कल कठिन ग्रुप एक में अपना ‘नेट रन रेट’ सुधारने का बेहतरीन मौका होगा। न्यूजीलैंड ने बारिश से प्रभावित शुरूआती मुकाबले में इंग्लैंड पर डकवर्थ लुईस पद्धति से नौ रन से जीत दर्ज की थी। लेकिन उसे अगले मैच में दक्षिण अफ्रीका के हाथों रन रन की करीबी शिकस्त का मुंह देखना पड़ा जिससे टीम ग्रुप एक में तीसरे स्थान पर आ गयी।

इस ग्रुप में श्रीलंका शीर्ष पर है और दक्षिण अफ्रीका दूसरे स्थान पर, दोनों टीमों के चार चार अंक हैं। लेकिन कल न्यूजीलैंड की टीम नीदरलैंड पर बड़ी जीत दर्ज कर श्रीलंका के खिलाफ ग्रुप के अंतिम लीग मैच से पहले अपने स्थान में सुधार करने पर निगाहें लगाये होगी।

टीम बेहतरीन जीत के जरिये फिर से अपना अभियान पटरी पर लगाने के बेताब होगी। वहीं नीदरलैंड के लिये स्टीफन माइबुरा का शीर्ष क्रम में चमकना जारी है, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के खिलाफ आठ चौके और दो छक्के जमाकर 28 गेंद की पारी में 51 रन जोड़े। वह कल इससे बेहतर नहीं तो कम से कम ऐसे प्रदर्शन से अपनी टीम को जीत दिलाने की कोशिश में लगे होंगे। माइबुरा अपनी टीम के लिये योगदान कर रहे हैं लेकिन अब कप्तान पीटर बोरेन, वेसले बारेसी और टाम कूपर को बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें