न्यूजीलैंड के खिलाफ धीमी ओवरगति के कारण दक्षिण अफ्रीकी टीम पर लगा जुर्माना
चटगांव/नई दिल्ली, 25 मार्च (हि.स.) । न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप में धीमी ओवरगति के कारण दक्षिण अफ्रीकी टीम पर जुर्माना लगाया गया है। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस पर मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना भरना पड़ा जबकि उनके बाकी खिलाड़ियों पर 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। आईसीसी मैच रैफरी जवागल श्रीनाथ ने जुर्माना लगाया। दक्षिण अफ्रीका गेंदबाजी करते समय निर्धारित समय सीमा में दो ओवर पीछे रह गई थी।
खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिये आईसीसी की आचार संहिता के अनुसार धीमी ओवर गति के लिये खिलाड़ियों को प्रति ओवर मैच फीस का दस प्रतिशत और कप्तान को दुगुना हर्जाना भरना पड़ता है। यदि डु प्लेसिस को अगले 12 महीने के भीतर एक बार फिर धीमी ओवर गति का दोषी पाया जाता है तो उसे एक मैच का निलंबन झेलना पड़ेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप