न्यूजीलैंड दौरे से स्वदेश लौटी भारतीय टीम

Updated: Thu, Jan 29 2015 10:53 IST

मुम्बई/नई दिल्ली, 20 फरवरी (हि.स.) । भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे से वापस स्वदेश लौट आयी है। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम कल रात यहां पहुंची। यहां से सभी खिलाड़ियों ने अपने अपने शहरों की उड़ानें पकड़ी। भारत को पांच वनडे मैचों की श्रृंखला में 0–4 से पराजय झेलनी पड़ी जबकि टेस्ट श्रृंखला 0–1 से गंवाई। अब भारतीय क्रिकेटर छोटे ब्रेक के बाद 23 फरवरी को एशिया कप के लिये बांग्लादेश रवाना होंगे।

एशिया कप 25 फरवरी से शुरू हो रहा है और भारत को पहला मैच फातुल्ला में 26 फरवरी को बांग्लादेश से खेलना है। एशिया कप के बाद 16 मार्च से मीरपुर में टी20 विश्व कप शुरू होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें