परम्परा रही कायम, चौथी बार हारी टीम के खिलाडी को मिला “मैन ऑफ द सीरीज”
नई दिल्ली, 08 अप्रैल (हि.स.) । आईसीसी टी-20 विश्वकप में एक बार फिर पुरानी परम्परा बनी रही जो पिछले पांच में से चार प्रतियोगिताओं में दोहराया गया है। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाज़ा गया। आईसीसी टी20 के इतिहास में यह चौथा अवसर है जबकि खिताब जीतने वाली टीम के खिलाड़ी को मैन आफ द सीरीज नहीं चुना गया।
भारत 2007 में चैंपियन बना लेकिन तब उप विजेता पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी को यह पुरस्कार मिला। इसके बाद 2009 में श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान और 2012 में आस्ट्रेलिया के शेन वाटसन को मैन आफ द सीरीज चुना गया जबकि उनकी टीम सेमीफाइनल में हार गयी थी। केवल 2010 में विजेता इंग्लैंड के केविन पीटरसन यह पुरस्कार हासिल करने में सफल रहे थे।