बेहद ही रोमांचक मैच में पाकिस्तान ने भारत को 1 विकेट से हराया

Updated: Fri, Feb 06 2015 09:40 IST

मीरपुर/नई दिल्ली, 02 मार्च (हि.स.)


शाहिद आफरीदी के विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत एशिया कप के एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 4 विकेट से हरा दिया। भारत ने पाकिस्तान को जीत के लिए 246 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे पाकिस्तान ने 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

भारत द्वारा दिए गए 246 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी रही। ओपनर शरजील खान और अहमद शहजाद के आगे भारतीय पेसर मजबूर नजर आए। लेकिन कप्तान कोहली ने अश्विन को गेंद थमाई और उन्होंने पाकिस्तान को 11 ओवर में 71 के योग पर पहला झटका दिया। फिर दूसरे छोड़ पर अमित मिश्रा ने भी एक विकेट निकाले। उसके बाद पाकिस्तान का तीसरा विकेट कप्तान मिसबाह उल हक में रूप में गिरा। वह लगातार दूसरे मैच में बिना एक भी गेंद खेले रन आउट हो गए। इसके बाद फिर मिश्रा ने एक और झटका देकर पाकिस्तान को बैकफुट पर ला दियास।

इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है और पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (56), अंबाती रायुडू (58) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 52) के अर्धशतकों के दम पर पाकिस्तान को 246 रनों का लक्ष्य दिया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को शिखर धवन (10) के रूप में पहला झटका लगा। हालांकि इसके बाद रोहित शर्मा ने विराट कोहली के साथ मिलकर स्कोर की रफ्तार बढ़ाने की कोशिश जरूर की लेकिन 10वें ओवर में उमर गुल ने कप्तान विराट कोहली (5) को विकेट के पीछे कैच कराते हुए भारतीय टीम को दूसरा झटका भी दे दिया। रोहित शर्मा ने स्कोर की गति को कायम रखा है और तेजी से 44 गेंदों में अपना 22वां वनडे अर्धशतक भी जड़ा लेकिन अपना पहला मैच खेल रहे पाकिस्तान के गेंदबाज तलहा ने रोहित को शॉर्ट गेंद पर फंसाया और रोहित ने खराब शॉट खेला जिस पर हफीज ने आसानी से कैच पकड़ लिया और भारत को तीसरा झटका भी लग गया। रोहित शर्मा ने 56 रन बनाए। वहीं, अजिंक्य रहाणे (23) को भी तलहा ने कैच आउट करा दिया और भारत को इस तरह चौथा झटका लग गया।

इसके बाद अंबाती रायुडू और दिनेश कार्तिक ने कुछ देर साझेदारी खड़ी करने की कोशिश जरूर की लेकिन 37वें ओवर की पहली गेंद पर 155 के कुल स्कोर पर दिनेश कार्तिक (23) मोहम्मद हफीज की गेंद पर अजमल के हाथों कैच हो गए और इस तरह भारत को पांचवां झटका लगा। इसी बीच अंबाती रायुडू ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। कुछ ही देर बाद रायुडू को सइद अजमल ने स्ट्रेट पर कैच कराया और भारत को छठा झटका भी लग गया। रायुडू ने 58 रनों की शानदार पारी खेली। अंत में अश्विन (9) ने कुछ आकर्षक शॉट्स जरूर खेले लेकिन 49वें ओवर में अजमल ने पहले अश्विन और फिर मोहम्मद शमी (0) को भी पवेलियन का रास्ता दिखाते हुए भारत को 8 झटके दे डाले। अंतिम ओवर में जडेजा ने अपना शानदार अर्धशतक भी पूरा किया। ये मैच में भारत की तरफ से रोहित शर्मा और अंबाती रायुडू के बाद तीसरा अर्धशतक था। अंतिम दो ओवरों में ज्यादा रन नहीं बन सके और पाकिस्तान के गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को 250 के अंदर रोकने में सफल रहे। पाकिस्तान के तरफ से सइद अजमल ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए जबकि हफीज और तलहा ने 2-2 विकेट हासिल किए। विराट कोहली के विकेट के रूप में एक सफलता उमर गुल के हाथों लगी।

भारत ने इस मैच में स्टुअर्ट बिन्नी की जगह अमित मिश्रा को टीम में शामिल किया है। पाकिस्तान में अनवर अली की जगह मोहम्मद तलाह को टीम में शामिल किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें