भारत की महिला क्रिकेट टीम ने पहले टी-20 में बांग्लादेश को 16 रनों से हराया

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST
()

कॉक्स बाजार/नई दिल्ली, 09  (हि.स.) । शेख कमाल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले ट्वेंटी-20 मुकाबले में भारत की महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को बांग्लादेश को 16 रनों से हरा दिया। भारत की जीत की नायिका रहीं श्रावंथी नायडू, जिनकी घातक गेंदबाजी (9-4) की बदौलत बांग्लादेश की टीम 85 रन ही बना सकी।
 भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में एक विकेट पर 101 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी मेजबान टीम 20 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 85 रन ही बना सकी। नायडू के अलावा गौहर सुल्ताना ने 11 रन देकर दो विकेट लिए जबकि झूलन गोस्वामी ने भी 14 रन देकर दो बल्लेबाजों को चलता किया। शिखा पांडेय को एक सफलता मिली।

बांग्लादेश की ओर से रुमाना अहमद ने सबसे अधिक 21 रन बनाए जबकि आयशा रहमान ने 18 तथा संजीदा इस्लाम और कप्तान सलमा खातून ने 15-15 रनों का योगदान दिया। इससे पहले, भारत ने लतिका कुमारी (0) का विकेट गंवाकर 101 रन बनाए। कप्तान मिताली राज ने नाबाद 55 और पूनम राउत ने नाबाद 42 रन बनाए। मिताली की 64 गेंदों की पारी में चार चौके शामिल हैं जबकि राउत ने 46 गेंदों पर दो चौके लगाए। भारतीय टीम विश्व कप से पहले बांग्लादेश के साथ तीन मैचों की श्रृंखला खेलेगी। विश्व कप का आयोजन बांग्लादेश में इसी महीने होना है। दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला 11 मार्च को इसी मैदान पर खेला जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें