भाारत-पाकिस्तान की टी-20 की श्रृंख्ला 4 से-लोहिया
भिवानी, 31 मार्च (हि.स.)। फिजिकली चैलेंजड क्रिकेट अॉफ इंडिया के बैनर तले हरियाणा स्र्पोटस एसोसिएशन फॉर दी डिसेबल भिवानी के सहयोग से आगामी 4 से 6 मई को भारत-पाकिस्तान के बीच टी-20 मैंचों की श्रृंख्ला आयोजित करवाई जाएगी।
इस सम्बंध में जानकारी देते हुए पीसीसीआई के प्रधान सुरेन्द्र लोहिया ने बताया कि पाकिस्तान की टीम 3 मई को भिवानी पहुंचेगी। तत्पश्चात 4 से 6 मई तक तीन टी-20 मैंचों का आयोजन स्थानीय भीम स्टेडियम में करवाया जाएगा। इसके अलावा पाकिस्तान की टीम के साथ हरियाणा की टीम का एक स्पेशल मैच भी करवाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि फिजिकली चैलेंजड क्रिकेट की टीम का गठन ट्रायल बेस पर किया जाएगा। इसमें भारत के लगभग सभी प्रांतों से अशक्त खिलाड़ी भाग लेंगे। लोहिया ने बताया कि पाकिस्तान व भारत टीमों का ठहरने, खाने-पीने का हांसी गेट स्थित चित्रकुट एवं बीटीएम के गैस्ट हाऊस में किया जाएगा। इसके अलावा खिलाडियों को बहेतरीन पुरस्कार भी प्रदान किए जाएगें।
उन्होंने बताया कि यह पाकिस्तान की टीम का तीसरा दौरा है। इससे पूर्व अक्तूबर 2012 में फरीदाबाद तथा 3 दिसम्बर 2013 को विश्व विकलांग दिवस पर गुडगांव में पाकिस्तान की टीम दौरा कर चुकी है। पाकिस्तान की टीम का राजस्थान के अजमेर शरीफ का भी भ्रमण करवाया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार@दूधान@गौतम