मैट्रोपोलिटन पुलिस और आईसीसी द्वारा मेरी जांच की जा रही है : क्रिस केर्नस

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST
()

 

वेलिंगटन/नई दिल्ली, 27 मार्च (हि.स.) । न्यूजीलैंड के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर क्रिस केर्न्‍स ने लंदन मैट्रोपोलिटन पुलिस और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की भ्रष्टाचार रोधी इकाई द्वारा अपनी जांच किये जाने की पुष्टि की है। हालांकि उनका कहना है कि वह नहीं जानते कि ऐसा क्यों हो रहा है।

केर्न्‍स ने कहा कि मेरा मैट्रोपोलिटन पुलिस और आईसीसी से संपर्क हुआ था। मैं आगामी दिनों और हफ्तों में उनके साथ और व्यस्त रहूंगा। उन्होंने कहा कि मुझे अभी तक इस जांच के आधार के और यह किसी तरह की जांच है, के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

केर्न्‍स ने कहा कि वह इस बात से खुश है कि मैच फिक्सिंग में उनकी कथित संलिप्तता पर लगातार आ रही अटकलों के बाद ‘अधिकारियों ने अंतत: मुझसे संपर्क किया है जिससे यह मामला हमेशा के लिये खत्म हो जायेगा और मैं अपनी जिदंगी में सुकून से रह सकूंगा। जैसा कि मैंने हजारों बार कहा कि मेरे पास छुपाने के लिये कुछ नहीं है। आईसीसी ने पिछले साल कहा था कि इसकी भ्रष्टाचार रोधी इकाई के सदस्यों ने केर्न्‍स और न्यूजीलैंड के उनके पूर्व साथी लु विन्सेंट और डेरिल टफी से संबंधित जांच के लिये न्यूजीलैंड का दौरा किया था। विन्सेंट और टफी ने पुष्टि की थी कि उनसे पूछताछ की गयी थी लेकिन केर्न्‍स ने लगातार कहा था कि उनसे इस बाबत संपर्क नहीं किया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें