मेरा कैच छोड़ना पड़ा मुंबई पर भारी- लसिथ मलिंगा
आईपीएल 7 के पहले मुकाबले में कल कोलकाता नाइटराइडर्स ने गत चैंपियन मुंबई इंडियंस हरा दिया था। मुंबई के फास्ट बॉलर लसिथ मलिंगा इस हार के लिए अपने आप को जिम्मेदार मानते है। मलिंगा ने इस मैच में शानदार बॉलिंग की थी और 4 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट लिए थे। लेकिन उनका कहना है कि उनका कैच छोड़ना मुंबई की टीम को भारी पड़ा।
आईपीएल की ऑफिशियल वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में मलिंगा ने कहा कि मेरे द्वारा जैक कैलिस का कैच छोड़ना टीम को भारी पड़ा औऱ हम मैच में 41 रन हार गए। जिस समय मलिंगा ने कैलिस की कैच छोड़ी थी उस समय कैलिस 34 रन के निजी स्कोर पर बैटिंग कर रहे थे। कैच छोड़े जाने के बाद उन्होंने 46 गेंदों पर 72 रन बनाए। मलिंगा ने कहा कि मैच के 10 ओवरों तक हमनें अच्छी पकड़ बना रखी थी। कैलिस और मनीष पांडे ने मिलकर 131 रन की साझेदारी की थी।
कोलकाता के खिलाफ गेंदबाजी को लेकर वह खुश थे। मलिंगा ने कहा कि मैंने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन एक टीम के तौर पर हम मैच हार गए, जो काफी निराशाजनक है। उन्होंने कहा कि यह पहला मैच था और मुझे पूरा यकीन है कि इस हार के बाद हम गलतियों में सुधार करेंगे और आगे आने वाले मैच जीतेंगे।