मेरा केवल एक से प्रतिस्पर्धा है और वह स्वयं मैं हूं-हरभजन
नई दिल्ली, 06 मार्च (हि.स.) । भारतीय टीम से बाहर चल रहे स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने आज कहा कि भारतीय टीम में जगह के लिये उनका आर.आश्विन के साथ कोई मुकाबला नहीं है। पिछले कई वर्षों से मेरा केवल एक से प्रतिस्पर्धा है और वह स्वयं मैं हूं।
हरभजन ने एक साक्षात्कार में कहा कि मुझे कभी किसी से प्रतिस्पर्धा पसंद नहीं रही और ऐसा वर्षों से चला आ रहा है। अंतरराष्ट्रीय खेलों में आपको अकेले आगे बढ़ना होता है। आपको खुद से मुकाबला करके क्रिकेटर के रूप में विकसित होना पड़ता है। उन्होंने कहा कि दो, तीन या चार लोगों से प्रतिस्पर्धा का कोई मतलब नहीं बनता। अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश करो और आकलन का काम दूसरों पर छोड़ दो। इसके अलावा मैं वर्तमान टीम के भारतीय खिलाड़ियों के बारे में एक शब्द भी नहीं कहना चाहता हूं।
गौरतलब है कि अश्विन दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड दौर में प्रभावहीन रहे थे तथा पूर्व स्पिनरों मनिंदर सिंह और नरेंद्र हिरवानी ने उनकी आलोचना की थी। यहां तक कि पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने हरभजन को टीम में वापस बुलाने के लिये कहा था। हरभजन पिछले एक साल से भारतीय टीम से बाहर हैं। उनसे जब पूछा गया कि क्या उन्होंने अपने लिये कोई समय सीमा तय की, इस स्पिनर ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि उम्र नहीं बल्कि प्रेरणा महत्वपूर्ण है। उम्र केवल संख्या है। यदि कोई 45 साल में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है तो फिर उसे शीर्ष स्तर की क्रिकेट खेलने से कौन रोकेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील