रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को हराया
ग्रुप 1 के बेहद रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 2 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की उम्मीदें बरकरार हैं। मैच का रोमांच आखिरी बॉल तक बना रहा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और 36 के स्कोर पर उसके दो अहम खिलाड़ी पवेलियन लौट गए। इसके बाद जे पी डुमिनी (86) ने साउथ अफ्रीकन पारी को संभाला जिसमें बाकी खिलाड़ियों ने उनका साथ दिया औऱ साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 170 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड की तरफ से एंडरसन और टिम साउदी ने दो दो विकेट लिए और नैथन मैकलम और कायल मिल्स ने एक एक विकेट लिया।
171 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम की शुरूआत अच्छी रही। विलियमसन ने गपटिल के साथ मिलकर न्यूजीलैंड के स्कोर को 50 के पार पहुंचाया। लेकिन उसके बाद कुछ समय के अंतराल में दो विकेट गिरने से न्यूजीलैंड की पारी बैकफुट पर आए गई थी। जिसके बाद क्रीज पर आए रॉस टेलर ने विलियमसन के साथ मिलकर पारी को संभाला और टीम को मजबूत स्थिति तक लेकर गए लेकिन विलियम्स के आउट होने के बाद कीवी टीम का कोई खिलाड़ी खास कमाल नहीं दिखा पाया। रॉस टेलर ने 62 और विलियम्स ने 51 रन बनाए। इस जीत के असली हीरो डेल स्टेन रहे जिन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट लिए।
आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 7 रन चाहिए थे लेकिन स्टेन की कहर बरपाती बॉलिंग के सामनें कोई बल्लेबाज नहीं टिक पाया। आखिरी ओवर की पहली बॉल पर स्टेन ने पहले ल्यूक रोंची को आउट किया और उसके बाद नैथन मैकुलम को कप्तान डुप्लेसी के हाथों कैच करवाया। आखिरी बॉल पर जीत के लिए 3 रन चाहिए थे और स्ट्राइक पर मौजूदा थे रॉस टेलर लेकिन वह भी स्टेन को चकमा नहीं दे पाए और रन आउट हो गए। न्यजीलैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 168 रन ही बना सकी और 2 रन से ये मैच हार गई। स्पिनर इमरान ताहिर ने यहां भी अपनी अच्छी फॉर्म बरकरार रखी और 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट लिए।दो मैचों मे यह न्यूजीलैंड की पहली हार और साउथ अफ्रीका की पहली जीत है।
साउथ अफ्रीका – 170-6 (20 ओवर) डुमिनी नाबाद 86, अमला 41, एंडरसन 28-2, टिम साउदी 46-2
न्यूजीलैंड 168-8 (20 ओवर) रॉस टेलर 62, विलियमसन 51, डेल स्टेन 17-4
सौरभ शर्मा