लोगों का मेरे प्रदर्शन पर ध्यान अभी गया है-ईशांत शर्मा
वेलिंगटन/नई दिल्ली, 14 फरवरी (हि.स.) । न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट के पहले दिन आज अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले भारतीय गेंदबाज ईशांत शर्मा ने कहा कि वह कुछ समय से लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं लेकिन लोगों का उनके प्रदर्शन पर ध्यान अभी गया है क्योंकि इन दिनों वह विकेट झटक रहे हैं।
ईशांत ने अपनी शानदार गेंदबाजी के बाद कहा कि मैं वही गेंदबाज हूं जिसने 2007–08 में रिकी पोंटिंग के खिलाफ गेंदबाजी की थी। वही गेंदबाज हूं जिसे 2011 में मैन आफ द सीरीज चुना गया था। मैं वही गेंदबाज हूं। यह पिच पिछले मैच की तरह ही थी। मैं अपनी गेंदबाजी का काफी आकलन नहीं करता हूं क्योंकि इस समय, मैच से पहले, यह सिर्फ मानसिक सोच के बारे में है। जब उनसे पूछा गया कि क्या 70 के करीब वनडे और 55 टेस्ट खेलने से उन्हें एक बेहतर गेंदबाज बनने में मदद मिली है तो उन्होंने कहा कि आप केवल अनुभव से ही सीखते हो। मैंने अपनी जिंदगी में काफी उतार चढ़ाव देखे हैं। जब कोई महत्वपूर्ण दौरा होता है, मुझे बाहर कर दिया जाता है। जब कोई आसान दौरा होता तो मैं टीम में होता हूं। यह मेरे लिये बहुत कठिन चीज है।
ईशांत ने कहा कि मैं दक्षिण अफ्रीका के बाद से अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं। यह सिर्फ इतना है कि अब लोग मेरे प्रदर्शन पर ध्यान दे रहे हैं क्योंकि अब मैं ज्यादा विकेट चटका रहा हूं। मैंने कुछ भी अलग नहीं किया है। सिर्फ सही क्षेत्र में गेंदबाजी कर रहा हूं, बल्कि हम सभी ऐसा करते हैं। हम सभी अच्छी गेंदबाजी करते हैं। केवल मोहम्मद शमी और मुझे ही विकेट मिले। जहीर खान दुर्भाग्यशाली रहे कि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। ईशांत ने कहा कि टास जीतना निश्चित रूप से अच्छा रहा। विकेट में ‘स्पंज’ की तरह का उछाल था। आज हमने अनुशासित गेंदबाजी की।
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन ईशांत ने 51 रन देकर छह विकेट झटके। यह उनका छह विकेट का लगातार दूसरा प्रदर्शन है, उन्होंने आकलैंड में भी पहली पारी में 134 रन देकर छह विकेट चटकाये थे, जिससे उन्होंने इस मैच में नौ विकेट झटके थे लेकिन भारत 40 रन से मैच हार गया था।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील