विजडन के कवर पेज पर सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट को अलविदा कह चुके मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट की बाईबल कहे जाने वाली विजडन ने अपने कवर पेज पर जगह दी है। विजडन क्रिकेटर्स अलमैनेक के 151वें संस्करण के कवर पेज पर सचिन तेंदुलकर की फोटो छपी है। ये फोटो सचिन की आखिरी पारी की जिसमें वह वानखेड़े स्टेडियम में दर्शकों का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं।
विजडन के साल 2014 के संस्करण के कवर पेज पर जगह पाने के बाद सचिन ऐसे पहले इंडियन क्रिकेटर भी बन गए हैं जिसको विजडन अलमानेक ने अपने कवर पेज पर जगह दी है। इससे पहले सचिन को विजडन इंडिया अलमानेक के कवर पेज पर जगह दी गई है। विजडन को क्रिकेट की बाइबल कहा जाता है।
इस संस्करण में विजडन ने लिखा है कि सचिन तेंदुलकर ने उन प्रशसंकों के सामनें 24 साल तक क्रिकेट खेला है जो दुनिया में सबसे ज्यादा अपेक्षा रखते हैं ।