विश्व कप के बाद वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहेंगे संगकारा

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST

ढाका/नई दिल्ली,18 मार्च(हि.स.)। श्रीलंकाई तेज गेंदबाज कुमार संगकारा ने टी-20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के साथ ही वह वर्ल्ड कप इंटरनेशनल क्रिकेट को भी अलविदा करने जा रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले 2015 वर्ल्ड कप के बाद वो वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट को भी अलविदा कह देंगे। संगकारा के मुताबिक मैं अभी 36 साल का हो गया हूं और वर्ल्ड कप के दौरान 37 साल का हो जाऊंगा और अगले वर्ल्ड कप तक मैं 41 साल का हो जाऊंगा। इसके बाद मैं खेलने की इच्छा नहीं रखता हूं।

इसलिए, मैंने 2015 वर्ल्ड कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास का फैसला किया है। श्रीलंका के एक ओर क्रिकेटर महेला जयवर्धने ने पहले ही टी-20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। उसके बाद संगकारा ने भी संन्यास की घोषणा कर दी।

इस तरह संगकारा और जयवर्धने 06 अप्रैल को खत्म हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टी-20 मैचों में नहीं खेलेंगे।
गौरतलब है कि संगकारा ने अभी तक 369 वनडे मैचों में 12,500 और 122 टेस्ट मैचों में 11,151 रन बनाए हैं। जबकि जयवर्धने के नाम 143 टेस्ट में 11,319 रन और 412 वनडे में 11,512 रन दर्ज हैं। इतना ही नहीं इन दोनों की जोड़ी ने टी-20 क्रिकेट में भी अच्छे खासे रन बनाए हैं। संगकारा ने 50 मैचों में 1311 रन बनाए हैं जबकि जयवर्धने ने 49 मैचों में 1335 रन ठोके हैं। इन दोनों की इस तरह इस क्रिकेट दुनिया को अलविदा कहना क्रिकेट दुनिया में एक सुनयापन ला देगा।

हिन्दुस्थान समाचार/सपना/वन्दना

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें