सेमीफाइनल की आखिरी सीट के लिए टक्कर
पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज; वैन्यू- शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम, मीरपुर
सेमीफाइनल की आखिरी सीट के लिए आज पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच टक्कर होगी। इस मैच में जो भी टीम जीतेगी वह सेमीफाइनल में एंट्री कर लेगी और दूसरी वापस घर जाएगी । अगर पाकिस्तान ऐसा करती है तो वह लगातार पांचवी बार सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगी वहीं मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज लगातार दूसरी बार। दोनों टीमों ने अब तक कुल 3 मैच खेले हैं जिसमें दोनों टीमें दो मुकाबले जीती हैं और दोनों ही टीमों को उनके पहले मुकाबले में इंडिया ने मात दी है।
पाकिस्तान ने अपने तीनों मैचों में पहले बल्लेबाजी की जिसमें से 2 में अच्छा स्कोर कर के उसने जीत हासिल की अगर इस मैच में वह बाद में बल्लेबाजी करता है तो शायद रिजल्ट पर इसका कुछ असर पड़ सकता है। पिछले दो मैचों में पाकिस्तान की बॉलिंग और बैटिंग दोनों शानदार रही है। अहमद शहजाद ने पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 111 रन मारे थे और उमर अकमल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 94 रन की धुंआधार पारी खेली थी। अगर बॉलिंग की बात की जाए तो सईद अजमल और उमर गुल ने बहुत अच्छी बॉलिंग की है।
अपना पहला मैच हारने के बाद वेस्टइंडीज ने भी बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया को हराया है। क्रिस गेल चाहे आक्रामक न रहे हों लेकिन 3 मैचों में उन्होंने अच्छा स्कोर किया है। ड्वेन स्मिथ और कप्तान सैमी ने भी बल्ले से कमाल दिखाया है। सुनील नारायन और सैम्युल बद्री अच्छे फॉम में हैं। वेस्टइंडीज के स्पिनर्स ने पिछले मैचों में कुल 13 विकेट लिए हैं।
पाकिस्तान- अहमश शहजाद, मोहम्मद हफीज(कप्तान) कामरान अकमल (विकेटकीपर), उमर अकमस, शोएब मलिक, शाहिद अफरीदी, शोएब मसूद, सोहेल तनवीर, सईद अजमल, उमर गुल, जुलफीकर बाबर
वेस्टइंडीज : डैरेन सैमी (कप्तान), सैम्युल बद्री, क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो, जॉनसन चार्ल्स, शेलडॉन कॉट्रेल, आंद्रे फ्लैचर, सुनील नारायन, दिनेश रामदिन(विकेटकीपर), रवि रामपॉल , आंद्रे रसल, मार्लन सैम्युल्स, क्रिसमर सनतोकी, लेंडल सिमंस, ड्वेन स्मिथ