भारत की जीत के हीरो युजवेंद्र चहल ने कहा, 15 मिनट पहले पता चला कि मैं गेंदबाजी करूंगा

Updated: Sat, Dec 05 2020 00:20 IST
Image Credit: Twitter

कन्कशन सब्सीटियूट के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को मनुका ओवल मैदान पर पहले टी-20 मैच में अपनी फिरकी से मैच का पासा पलटने वाले लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने कहा है कि उन्हें 15 मिनट पहले पता चला था कि वह गेंदबाजी करने वाले हैं। रवींद्र जडेजा को मैच की पहली पारी के आखिरी ओवर में हेलमेट पर गेंद लग गई थी और इसी कारण चहल को कन्कशन खिलाड़ी के तौर पर खेलने का मौका मिला। अपनी फिरकी से चहल ने एरॉन फिंच, स्टीव स्मिथ और मैथ्यू वेड जैसे अहम विकेट ले मैच को भारत की झोली में डाल दिया।

तीन विकेट लेने वाले चहल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

मैच के बाद चहल ने कहा, "शानदार एहसास, मेरे ऊपर किसी तरह का दबाव नहीं था। जब हमारी बल्लेबाजी चल रही थी तब पता चला की मैं खेलूंगा। 10-15 मिनट पहले पता चला की मैं गेंदबाजी करूंगा। मैंने अपनी वनडे सीरीज की गलतियों से सीखा जहां मैंने फ्लाइट के साथ गेंदबाजी की।"

चहल ने कहा, "पहली पारी में उनके स्पिनरों पर रन बनाना आसान नहीं था। मैंने अपनी रणनीति के हिसाब से गेंदबाजी की।"

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 162 रनों का लक्ष्य रखा था। ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 150 रन ही बना पाई और मैच हार गई।

इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें