टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 199 पर आउट होने वाले 10 बल्लेबाज
बांग्लादेश के खिलाफ जारी पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। डीन एल्गर टेस्ट क्रिकेट में 199 रन पर आउट होनो वाले साउथ अफ्रीका के पहले और दुनिया के दसवें खिलाड़ी बन गए हैं। एल्गर ने 388 गेंदों में 15 चौकों और 3 छक्के से 199 रन की बेहतरीन पारी खेली। वह पारी के 131वें ओवर में मुस्ताफिजुर रहमान की गेंद पर मोमिनुल हक को कैच थमा बैठे और अपने करियर का पहला दोहरा शतक लगाने से चूक गए।
आइए आपको बतातें हैं उन बल्लेबाजों के बारे में जो टेस्ट क्रिकेट में 199 पर आउट हुए हैं। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, जरूर देखें
9. केएल राहुल
भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल दिसंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच में 199 रन पर आउट होकर पवेलियन लौट गए थे।हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, जरूर देखें
8. स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ जून 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्स्टन में खेले गए टेस्ट मैच में 199 रन पर आउट हो गए थे।हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, जरूर देखें
7. इयान बेल
इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज इयान बेल जुलाई 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट मैच में 199 रन पर आउट हुए थे।
6. यूनिस खान
पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज यूनिस खान चिर प्रतिद्वंदी भारत के खिलाफ जनवरी 2006 में खेले गए लाहौर टेस्ट मैच में 199 पर आउट हुए थे।
5. स्टीव वॉ
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज स्टीव वॉ मार्च 1999 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रिजटाउन में खेले गए टेस्ट मैच में 199 रन पर आउट हुए थे।
4. सनथ जयसूर्या
श्रीलंका के महान बल्लेबाज सनथ जयसूर्या जुलाई 1997 में भारत के खिलाफ कोलंबो टेस्ट मैच में 199 रन पर आउट हुए थे।
3. मैथ्यू एलियट
ऑस्ट्रेलिया के लिए 21 टेस्ट मैच खेलने वाले मैथ्यू एलियट 1997 में चिर प्रतिद्वंदी इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में हुए टेस्ट मैच में 199 रन पर आउट हुए थे। ये उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है।
2. मोहम्मद अजहरूद्दीन
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कलाई के जादूगर मोहम्मद अजहरूद्दीन दिसंबर 1986 में श्रीलंका के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच में 199 के निजी स्कोर पर आउट हुए थे।
1. मुदस्सर नज़र
पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मुदस्सर नज़र टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 199 पर आउट होने वाले पहले बल्लेबाज थे। वह भारत के खिलाफ अक्टूबर 1984 को फैसलाबाद टेस्ट मैच में 552 गेंदों में 199 रन की पारी खेलकर आउट हो गए थे।
सौरभ शर्मा/ CRICKETNMORE