ENG vs AUS: इयोन मोर्गन ने रचा इतिहास, 100 इंटरनेशनल मैच जीतने वाले इंग्लैंड के पहले कप्तान बने

Updated: Mon, Sep 14 2020 09:19 IST
100th win as captain for Eoin Morgan in International Cricket (Twitter)

गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर मेजबान इंग्लैंड ने मैनचेस्टर में खेले गए दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी कर ली है। सीरीज का तीसरा औऱ निर्णायक मुकाबला बुधवार (16 सितंबर) को इस मैदान पर ही खेला जाएगा। 

दूसरे वनडे में मिली शानदार जीत के साथ कप्तान इयोन मोर्गन ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, जो उनसे पहले इंग्लैंड का कोई कप्तान नहीं कर पाया था। 

इंटरनेशनल क्रिकेट में मोर्गन के लिए इंग्लैंड के कप्तान के रूप में यह 100वीं जीत है। यह मुकाम हासिल करने वाले वह इंग्लैंड के पहले और दुनिया के 13वें कप्तान बन गए हैं।  मोर्गन ने 119 वनडे मैचों में इंग्लैंड टीम की कप्तानी की, जिसमें 72 मैचों में टीम को जीत मिली। वहीं टी-20 इंटरनेशनल में 51 मैचों में कप्तानी करते हुए उन्होंने टीम को 28 बार जीत दिलाई।

मोर्गन से पहले रिकी पोंटिंग (220), एमएस धोनी (178), ग्रीम स्मिथ (163), एलन बॉर्डर (139), स्टीफन फ्लेमिंग (128),हैंसी क्रोनिए (126), विराट कोहली (117), स्टीव वॉ (108),मोहम्मद अजहरुद्दीन (104), अर्जुन राणातुंगा (101), महेला जयवर्धने (101) और क्लाइव लॉयड (100) जैसे दिग्गज कप्तान ही यह कारनामा कर पाए हैं।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें