U19 Asia Cup: शारजाह में चमके 13 साल के वैभव सूर्यवंशी, India U19 टीम ने UAE U19 टीम को 10 विकेट से हराया
ACC अंडर-19 एशिया कप 2024 का 12वां मुकाबला बुधवार, 4 दिसंबर को यूएई और भारत के बीच शारजाह में खेला गया था जहां टीम इंडिया ने बेहद आसानी से विपक्षी टीम को महज़ 16.1 ओवर में लक्ष्य हासिल करके 10 विकेट से मात दी। इस मैच में 13 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) सबसे सफल बल्लेबाज़ रहे और उन्होंने टीम के लिए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।
शारजाह में चमके वैभव सूर्यवंशी
13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने यूएई के खिलाफ टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार पारी खेली और 46 बॉल पर नाबाद 76 रन बनाए। गौरतलब है कि इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और 3 गज़ब के चौके भी जड़े। उनका स्ट्राइक भी 165 के करीब रहा। आपको बता दें कि वैभव को आईपीएल मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा है।
वैभव के अलावा टीम इंडिया के दूसरे सलामी बल्लेबाज़ आयुष म्हात्रे ने भी किसी को निराश नहीं किया। उन्होंने 51 बॉल पर 4 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए नाबाद 67 रन बनाए और वैभव के साथ मिलाकर 16.1 ओवर में अटूट 143 रनों की साझेदारी करके टीम को जीत दिलवाई।
भारतीय गेंदबाज़ों ने भी मचाया तहलका
शारजाह के मैदान पर भारतीय बल्लेबाज़ों के कोहराम मचाने से पहले भारतीय गेंदबाज़ों ने तहलका मचाया। आलम ये था कि यूएई का बैटिंग ऑर्डर भारतीय बॉलर्स के तूफान में किसी ताश के पत्ते की तरह बिखर गया और उनकी पूरी टीम 44 ओवर में ही महज़ 137 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई।
भारतीय टीम के लिए युधजीत गुहा सबसे सफल गेंदबाज़ रहे और उन्होंने 7 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये। उनके अलावा चेतन शर्मा और हार्दिक राज ने 2-2 विकेट चटकाए। वहीं कार्तिकेय के.पी और आयुष म्हात्रे ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
ये खिलाड़ी चुना गया प्लेयर ऑफ द मैच
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इस मैच में आयुष म्हात्रे को अपने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है। आयुष ने 5 ओवर में 19 रन देकर एक विकेट चटकाया और फिर बैटिंग करते हुए 51 बॉल पर टीम इंडिया के लिए 67 रनों की पारी खेली थी।