ऋषभ पंत ने की एबी डी विलियर्स की बराबरी,ऐसा करने वाले दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बने
4 जनवरी,(CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में शुक्रवार को दूसरे दिन अपनी पहली पारी सात विकेट गंवाकर 622 रनों के विशाल स्कोर पर घोषित कर दी। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जारी इस मैच में भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत (159) नाबाद रहे।
इसके साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने साउथ अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डी विलियर्स की बराबरी कर ली। पंत ऑस्ट्रेलिया की की सरजमीं पर 150 से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं।
इससे पहले एबी डी विलियर्स ने नवंबर 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले गए टेस्ट मैच में 169 रन की पारी खेली थी।
इसके अलाव वह इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। चेतेश्वर पुजारा (521) के बाद उन्होंने इस सीरीज में सबसे ज्यादा 350 रन बनाए हैं।