17 साल के आयुष म्हात्रे ने किया धमाका, मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों पर बरसे चौके-छक्के; देखिए VIDEO
वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2025 के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने अपने डेब्यू मैच में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाज़ी की। 17 साल के इस खिलाड़ी ने राहुल त्रिपाठी की जगह प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने का भरपूर फायदा उठाया और मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों पर जोरदार हमला बोला।
तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए आयुष म्हात्रे ने दूसरी ही गेंद पर चौका जड़कर अपने इरादे साफ कर दिए। इसके बाद अगली ही गेंद पर लेग साइड पर शानदार फ्लिक लगाकर एक जोरदार छक्का भी जमाया। अपनी चौथी गेंद पर उन्होंने पुल शॉट के जरिए एक और छक्का लगाया और अश्वनी कुमार को भारी दबाव में ला दिया। हलांकि 7वें ओवर में ओवर की पांचवीं बॉल दीपक चाहर ने बाउंसर फेंकी, आयुष म्हात्रे ने बड़ा शॉट खेला, लेकिन लॉन्ग ऑन पर मिचेल सैंटनर के हाथों कैच हो गए 34 रन पर।
यहां देखिए VIDEO:
आयुष म्हात्रे की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी ने चेन्नई सुपर किंग्स की पारी को तेजी से आगे बढ़ाया और डेब्यू मैच में ही उन्होंने दिखा दिया कि उनमें बड़े मंच पर प्रदर्शन करने का माद्दा है।
मैच की बात करें तो वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2025 के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के सामने 177 रनों का लक्ष्य रखा। चेन्नई के लिए रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए, जबकि शिवम दुबे ने भी 50 रनों की अहम पारी खेली। डेब्यू कर रहे 17 साल के आयुष म्हात्रे ने महज 15 गेंदों में 32 रन ठोककर सबका ध्यान खींचा। शेख रशीद ने 19 रन और एमएस धोनी ने 4 रन बनाए।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
मुंबई इंडियंस के लिए जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट झटके, जबकि दीपक चाहर, अश्वनी कुमार और मिचेल सैंटनर को 1-1 विकेट मिला। कप्तान हार्दिक पांड्या और ट्रेंट बोल्ट को कोई सफलता नहीं मिली। अब मुंबई को जीत के लिए 177 रनों की दरकार है।