18 साल बाद मैदान में उतरेगी यूएई की टीम

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST

नई दिल्ली, 12 मार्च (हि.स.)। 16 अप्रैल से यू.ए.ई में शुरु होने जा रहे टी-20 विश्व कप के महा मुकाबले में कई बड़ी टीमों के साथ यूएई भी इस बार मैदान में अपनीकिस्मत आजमाने उतरेगी। ये इनका 18 साल बाद कोई बड़ा टूर्नामेंट होगा। टीम टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग दौर में ग्रुप 'बी' में है।ये जीते या हारे पर टीम के कप्तान खुर्रम खान का कहना है कि टीम के ईरादे बेहद मजबूत हैं।
यूएई ने पहली बार 1996 में आइसीसी विश्व कप में भाग लिया था। इसके बाद ये टीम बड़े प्लेटफार्म पर नहीं दिखी। पिछले महीने संपन्न हुए विश्व कप टूर्नामेंट में यूएई की अंडर-19 टीम ने क्वालीफाई किया। सीनियर टीम जीत के सिलसिले को जारी बड़ाने के इरादे से आइसीसी टी-20 विश्व कप और अगले साल होने वाले आइसीसी विश्व कप खेलने जा रही है।

खिलाड़ियों की मेहनत और सफलता को देखते हुए अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें केंद्रीय अनुबंध भी दे दिया है।
दूसरी तरफ इस टीम के ज्यादातर खिलाड़ी शौकिया तौर पर क्रिकेट खेलते है। स्वंम कप्तान खुर्रम खान अमीरात एयरलाइंस के कारिंदे हैं। टीम के एक और खिलाड़ी विक्रंत शेंट्टी खद को अपरिपक्व खिलाड़ी मानते है एडवरटाइजिंग कम्पनी और मीडिया प्लानर के तौरपर कार्य करते है। ये कम्पनी की सालाना छुटटी का इंतजार करते है तब मैदान पर अपना जैहर दिखाने उतरते हैं। टीम के खिलाड़यों का कहना हैं कि यूएई में क्रिकेट को करियर के तौर पर लेने का दाव ठीक नहीं।

टीम की दो तरफा बातो से लग रहा है कि वो लक के भरोसे मैदान में उतर रही है।

हिन्दूस्तान समाचार/धीरेन्द्र/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें