1st ODI: श्रीलंका की जीत में चमके कप्तान चरित असलंका और मदुष्का, वेस्टइंडीज को 5 विकेट से दी मात

Updated: Sun, Oct 20 2024 23:04 IST
Image Source: Google

श्रीलंका ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज को कप्तान चरित असलंका (Charith Asalanka) और निशान मदुष्का (Nishan Madushka) के अर्धशतकों की मदद से 5 विकेट से हरा दिया। 

38.3 ओवर में जब वेस्टइंडीज का स्कोर 185/4 रन था तभी बारिश आ गयी और मैच को रोकना पड़ गया। इसके बाद जब मैच शुरू हुआ तो श्रीलंका को मैच जीतने के लिए DLS मेथड के तहत 37 ओवर में 232 रन का लक्ष्य। मिला। पहला वनडे मैच पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, पल्लेकेले में खेला गया था। 

वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा रन शेरफेन रदरफोर्ड ने बनाये। उन्होंने 82 गेंद में 5 चौको और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 74 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। केसी कार्टी ने 58 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 37 रन की पारी खेली। रोस्टन चेज़ ने 33 गेंद में 4 चौको की मदद से नाबाद 33 रन की पारी खेली। रदरफोर्ड और चेज़ ने 5वें विकेट के लिए 85(78)* रन की साझेदारी निभाई। रदरफोर्ड और कार्टी ने चौथे विकेट के लिए 46(75) रन जोड़े। वानिंदु हसरंगा ने श्रीलंका की तरफ सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किये। एक-एक विकेट जेफरी वेंडरसे और चरित असलंका को मिला। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने मैच को 31.5 ओवर में 5 विकेट खोकर और 234 रन बनाकर जीत लिया। श्रीलंका की तरफ से कप्तान चरित असलंका ने सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 71 गेंद में 8 चौको और 3 छक्कों की मदद से 77 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। निशान मदुष्का ने 54 गेंद में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 69 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। असलंका और मदुष्का ने चौथे विकेट के लिए 137(109) रन की साझेदारी निभाई। गुडाकेश मोती ने वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट अपनी झोली में डालें। 2 विकेट अल्ज़ारी जोसेफ झटकने में कामयाब रहे। 

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: निशान मदुष्का, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिंडु मेंडिस, चरित असलंका (कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, जेनिथ लियानगे, वानिंदु हसरंगा, दुनिथ वेल्लालागे, जेफरी वेंडरसे, असिथा फर्नांडो। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: ब्रैंडन किंग, एलिक अथानाज़े, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), कीसी कार्टी, रोस्टन चेज़, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, गुडाकेश मोती, हेडन वॉल्श, जेडेन सील्स, अल्ज़ारी जोसेफ।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें