1st ODI: बारिश के कारण श्रीलंका और ज़िम्बाब्वे के बीच मैच हुआ रद्द
श्रीलंका और ज़िम्बाब्वे के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच में जो आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जा रहा था वो बारिश के कारण रद्द हो गया। सीरीज का दूसरा मैच 8 जनवरी को खेला जाएगा।
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 273 रन बनाये। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा रन असलंका ने बनाये। उन्होंने 101(95) रन की शतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाए। यह असलंका का तीसरा वनडे शतक है। उनके अलावा कप्तान कुसल मेंडिस ने 46(48) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके लगाए। वहीं सदीरा समरविक्रमा ने 41(31) रन का योगदान दिया। उन्होंने अपनी इस पारी में 8 चौके जड़े। फराज अकरम, ब्लेसिंग मुज़ारबानी और रिचर्ड नगारवा ज़िम्बाब्वे की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट लेने में सफल रहे। एक विकेट सिकंदर रज़ा को मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ज़िम्बाब्वे की टीम का स्कोर जब 4 ओवर में 2 विकेट खोकर 12 रन था तभी बारिश आ गयी और बंद नहीं हुई। काफी इंतजार के बाद भी बारिश नहीं रुकी तो अंपायर्स ने मैच को रद्द घोषित कर दिया। मैच जब रोका गया तब ताकुदज़्वानाशे कैटानो 1(16) और मिल्टन शुम्बा 2(3) रन बनाकर खेल रहे थे। श्रीलंका की तरफ से दोनों विकेट तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका के खाते में गए।
ज़िम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन: तिनशे कामुनहुकामवे, ताकुदज़्वानाशे कैटानो, क्रेग एर्विन (कप्तान), मिल्टन शुम्बा, सिकंदर रज़ा, रयान बर्ल, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), फराज अकरम, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, तापीवा मुफ़ुद्ज़ा।
Also Read: Live Score
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, जेनिथ लियानगे, सहान अराचिगे, दासुन शनाका, दुष्मंथा चमीरा, महीश तीक्ष्णा, जेफरी वेंडरसे, दिलशान मदुशंका।