पहले वनडे में पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 201 रनों से हराया, वनडे में बना ये खास रिकॉर्ड

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Twitter

13 जुलाई। बुलाबायो में खेले गए पहले वनडे में पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 201 रनों से हरा दिया। 309 रन का लक्ष्य के आगे जिम्बाब्वे की पूरी टीम केवल 107 रनों पर ऑलआउट हो गई। स्कोरकार्ड

पाकिस्तान के तरफ से शादाब खान ने 4 विकेट लिए तो वहीं उस्मान खान और फहीम अशरफ ने 2- 2 विकेट लिए। जिम्बाब्वे के तरफ से सबसे ज्यादा रन रयान मरे ने 32 रन बनाए।

इससे पहले  पाकिस्तान के तरफ से इमाम उल हक ने शानदार 128 रन बनाए। इमाम उल हक का वनडे क्रिकेट में यह दूसरा शतक है। रोहित शर्मा की वाइफ है बला की खूबसूरत PHOTOS

इमाम उल हक  के अलावा फखर जमान ने 60 रनों की उपयोगी पारी खेली। अशिफ अली ने भी 46 रन बनाए। जिम्बाब्वे के तरफ से तेंदाई चतुरा ने 2 विकेट, डोनाल्ड तिरिपानो को भी 2 विकेट मिला।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें