पहला टेस्ट : दूसरे दिन लंच तक भारत 151/3, बढ़त के लिए 26 रनों की जरूरत

Updated: Fri, Feb 10 2023 13:10 IST
1st Test: Australia claim two wickets as Rohit marches-on on second morning (Photo credit: BCCI) (Image Source: IANS)

नागपुर, 9 फरवरी विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) में चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी श्रृंखला के पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने लंच तक तीन विकेट के नुकसान पर 151 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बढ़त बनाने के लिए 26 रनों की और जरूरत है।

दिन की शुरुआत से, भारत पहले दिन एक विकेट के नुकसान पर 77 रन पर था, जहां कप्तान रोहित शर्मा 69 गेदों पर 56 रन बनाकर खेल रहे थे और आर. अश्विन शून्य पर थे। वहीं, दिन की शुरुआत दोनों बल्लेबाजों ने की। हालांकि, अश्विन 23 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें गेंदबाज टी मर्फी ने अपनी गेंद पर शिकार बनाया और एलबीडब्ल्यू आउट करार दिया। अश्विन के बाद चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर आए।

नागपुर, 9 फरवरी विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) में चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी श्रृंखला के पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने लंच तक तीन विकेट के नुकसान पर 151 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बढ़त बनाने के लिए 26 रनों की और जरूरत है।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

वहीं, पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने दस विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए, जिसमें भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने पांच विकेट झटके। साथ ही अश्विन ने तीन विकेट झटके थे।

This story has not been edited by Cricketnmore staff and is auto-generated from a syndicated feed

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें