Jasprit Bumrah के पास इतिहास रचने का मौका, Team India के लिए T20I में सिर्फ एक ही खिलाड़ी बना सका है ये महारिकॉर्ड
Jasprit Bumrah Record: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के टूर पर है जहां वो बुधवार, 29 अक्टूबर से मेजबान टीम के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज (AUS vs IND T20I Series) खेलेगी। गौरतलब है कि इस सीरीज के दौरान भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) एक बेहद ही खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर सकते हैं।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया टूर पर टी20 सीरीज के दौरान अगर जसप्रीत बुमराह सिर्फ 4 विकेट लेने में कामयाब होते हैं तो वो टी20 इंटरनेशनल में अपने 100 विकेट पूरे कर लेंगे और इसी के साथ ये कारनामा करने वाले देश के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।
मौजूदा समय में 26 वर्षीय अर्शदीप सिंह ही एकलौते खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टी20I क्रिकेट में भारत के लिए 100 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया। वो 65 मैचों में 101 विकेट चटका चुके हैं। बात करें अगर जसप्रीत बुमराह की तो उनके नाम 75 मैचों में 96 विकेट दर्ज हैं।
भारत के लिए टी20I में सर्वाधिक विकेट
अर्शदीप सिंह - 65 मैचों की 65 इनिंग में 101 विकेट
हार्दिक पांड्या - 120 मैचों की 108 इनिंग में 98 विकेट
जसप्रीत बुमराह - 75 मैचों की 74 इनिंग में 96 विकेट
युजवेंद्र चहल - 80 मैचों की 79 इनिंग में 96 विकेट
भुवनेश्वर कुमार - 87 मैचों की 86 इनिंग में 90 विकेट
ये भी जान लीजिए कि 31 वर्षीय जसप्रीत बुमराह देश के लिए आठवें सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं। उन्होंने 214 इंटरनेशनल मैचों की 257 इनिंग में 471 विकेट लेते हुए ये कारनामा किया है।
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मुकाबला बुधवार, 29 अक्टूबर को मानुका ओवल, कैनबरा में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार दोपहर 01:45 PM से शुरू होगा।
Also Read: LIVE Cricket Score
ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए भारत की T20I टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर।