VIDEO: Axar Patel की स्मार्ट गेंद! शानदार डिलीवरी डालकर इस तरह उड़ाया Josh Inglis का मिडिल स्टंप
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 में अक्षर पटेल ने एकदम परफ़ेक्ट प्लानिंग के साथ जोश इंगलिस की वाट लगा दी। कुछ गेंद पहले बुमराह को चौके जड़कर इंगलिस सेट होने लगे थे, लेकिन अक्षर ने उन्हें जबरदस्त गेंद डालकर चकमा दे दिया। इंगलिस आगे बढ़कर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद बैट के गैप से निकलकर सीधे मिडिल स्टंप ले उड़ी। वहीं मुकाबले में भारत ने शानदार 48 रन से जीत हासिल कर सीरीज में बढ़त बनाई।
गुरुवार(6 नवंबर) को क्वींसलैंड के कैरारा ओवल स्टेडियम में खेले गए चौथे टी20 में भारत की ओर से एक अहम ब्रेकथ्रू दिलाया अक्षर पटेल ने। भारत के 168 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैथ्यू शॉर्ट(25) के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई स्टार विकेटकीपर-बैटर जोश इंगलिस थोड़े सेट दिखने लगे थे। बुमराह की गेंदों पर लगातार दो चौके मारकर उन्होंने शुरुआत से ही टीम इंडिया पर दबाव डालना शुरू कर दिया था। लेकिन अक्षर पटेल ने बिल्कुल सही टाइमिंग पर उनकी गाड़ी रोक दी।
ऑस्ट्रेलिया की पारी का 9वां ओवर डाल रहे भारतीय लेफ्ट ऑर्म स्पिनर अक्षर पटेल की तीसरी गेंद पर इंगलिस आगे बढ़कर छक्का उड़ाने के मूड में थे, लेकिन अक्षर ने उन्हें रफ्तार और लाइन से धोखा दे दिया। गेंद तेज़, फ्लैट और सीधा स्टंप की तरफ इंगलिस बल्ला घुमाते रहे और गेंद बैट के गैप से निकलकर सीधे मिडिल स्टंप ले उड़ी। नतीजा यह रहा इंगलिस 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे, और भारत की पकड़ मैच पर और मजबूत होती चली गई।
VIDEO:
अक्षर सिर्फ गेंद से ही नहीं, बल्ले से भी छाप छोड़ गए। इससे पहले उन्होंने भारतीय पारी के दैरान 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करत हुए आखिरी ओवरों में 11 गेंदों में नाबाद 21 रन ठोककर भारत को 167 तक पहुंचाया जो बाद में एक मैच-विनिंग स्कोर साबित हुआ। गेंदबाजी में भी उनका फिगर रहा 4 ओवर 20 रन और 2 विकेट।
मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। टॉप स्कोरर रहे शुभमन गिल ने 39 गेंदों में 46 रन बनाए, वहीं अभिषेक शर्मा ने 21 गेंदों में 28 रन। इसके अलावा शिवम दुबे ने 18 गगेंदों में 22 रन और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 10 गेंदों में 20 रन का योगदान दिया।
Also Read: LIVE Cricket Score
168 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम 18.2 ओवर में 119 रन पर ऑलआउट हो गई । मेजबान टीम के लिए कप्तान मिचेल मार्श ने 24 गेंदों में 30 रन और मैथ्यू शॉर्ट ने 19 गेंदों में 25 रन बनाए। इन दोनों के अलावा ऑस्ट्रेलिया के आखिरी 5 खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। ऑस्ट्रेलिया के आखिरी 7 विकेट सिर्फ 28 रन के अंदर गिरे। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है।