1st Test: तीसरे दिन लंच ब्रेक तक वेस्टइंडीज ने बनाया 53/1 का स्कोर , साउथ अफ्रीका के स्कोर से अभी भी इतने रन पीछे

Updated: Fri, Aug 09 2024 21:51 IST
Image Source: Google

वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के तीसरे दिन लंच ब्रेक तक 27 ओवर में एक विकेट खोकर 53 रन बना लिए है। वो साउथ अफ्रीका द्वारा पहली पारी में बनाये गए स्कोर से 304 रन पीछे है। क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में खेले जा रहे इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। 

लंच ब्रेक के समय कप्तान क्रैग ब्रैथवेट 72 गेंद में एक चौके मदद से 13 रन बनाकर खेल रहे थे। वहीं मिकाइल लुइस 90 गेंद में 5 चौको की मदद से 35 रन बनाकर केशव महाराज की गेंद पर आउट हो गए। उनके आउट होते ही अंपायर ने लंच ब्रेक घोषित कर दिया। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका पहली पारी में 357 के स्कोर पर लुढ़क गयी। कप्तान टेम्बा बावुमा ने सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 182 गेंद में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 82 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। टोनी डी जॉर्जी ने 145 गेंद में 7 चौको और 2 छक्कों की मदद से 78 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। 

वियान मुल्डर 85 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 41 रन बनाकर नाबाद रहे। काइल वेरिन ने 87 गेंद में 5 चौको की मदद से 39 रन की पारी खेली। मुल्डर और वेरिन ने सातवें विकेट के लिए 57(120) रन की साझेदारी की। बावुमा और जॉर्जी ने तीसरे विकेट के लिए 51(132) रन जोड़े। वेस्टइंडीज की तरफ से जोमेल वारिकन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किये। जेडन सील्स ने 3 विकेट अपनी झोली में डालें। केमार रोच को 2 विकेट मिले। एक विकेट जेसन होल्डर लेने में सफल रहे। 

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: एडेन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, रयान रिकेल्टन, काइल वेरिन (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी। 

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), मिकाइल लुइस, कीसी कार्टी, एलिक अथानाज़े, केवम हॉज, जेसन होल्डर, जोशुआ डा सिल्वा (विकेटकीपर), केमार रोच, जेडन सील्स, गुडाकेश मोती, जोमेल वारिकन। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें