लगातार 3 वनडे मैच में विराट कोहली हुए बोल्ड आउट, पहली बार हुआ ऐसा !

Updated: Sat, Feb 08 2020 14:34 IST
twitter

8 फरवरी।  274 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम हार के कगार पर है। कीवी गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी कर भारतीय बल्लेबाजों को लक्ष्य के करीब नहीं पहुंचने दिया है। भारत की ओर से केवल श्रेयस अय्यर ही अर्धशतकीय पारी खेल पाए। 

वहीं कप्तान विराट कोहली न्यूजीलैंड तेज गेंदबाज टिम साउदी की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए। विराट कोहली केवल 15 रन ही बना सके। आपको बता दें कि विराट कोहली लगातार 3 वनडे पारियों में बोल्ड आउट होकर पवेलियन पहुंचे हैं। 

पहले वनडे में विराट कोहली को इश सोढ़ी ने बोल्ड किया था। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे में कोहली को हेजलवुड ने बोल्ड कर पवेलियन भेजा था। कोहली के वनडे करियर में ऐसा पहली दफा हुआ है जब विराट कोहली लगातार 3 वनडे मैच में बोल्ड आउट हुए हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें