यासिर शाह के कमाल की गेंदबाजी के आगे बेबस हुआ वेस्टइंडीज, बैकफुट पर पहुंचा
किंग्सटन, 25 अप्रैल | पाकिस्तान ने साबिना पार्क स्टेडियम में चल रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को अपनी पहली पारी में 407 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा करने के बाद दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में 93 रनों पर चार विकेट चटकाकर बैकफुट पर धकेल दिया। वेस्टइंडीज के लिए यह चारों विकेट लेग स्पिनर यासिर शाह ने लिए। वेस्टइंडीज अभी भी पाकिस्तान की पहली पारी के स्कोर से 28 रन पीछे है।
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी वेस्टइंडीज की टीम को पहला झटका यासिर ने क्रेग ब्राथवेट को बोल्ड कर दिया। इसके बाद केरन पावेल (49) और शिमरोन हेटमायेर (20) ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन 72 के कुल योग पर शाह ने हेटमेयर को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ दिया।
शाह ने इसके बाद पावेल का साथ देने आए शाई होप (6) को पगबाधा आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। एक छोर संभाले खड़े पावेल को शाह ने 89 के कुल योग पर युनिस खान के हाथों कैच आउट कराया। इससे पहले, अपने तीसरे दिन के स्कोर चार विकेट पर 201 रनों से आगे खेलने उतरी पाकिस्तान ने कप्तान मिस्बाह उल-हक (नाबाद 99) और सरफराज अहमद (54) की बेहतरीन पारियों के दम पर अपनी पहली पारी में 407 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
मिस्बाह और सरफराज ने छठे विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी की। सरफराज 324 के कुल स्कोर पर आउट हुए। कप्तान मिस्बाह अपना शतक पूरा नहीं कर सके। मोहम्मद अब्बास के रूप में पाकिस्तान का आखिरी विकेट गिरा। मिस्बाह ने अपनी नाबाद पारी में 223 गेंदें खेलीं और पांच चौके तथा तीन छक्के लगाए। वेस्टइंडीज के लिए शेनन गाब्रिएल और अल्जारी जोसेफ ने तीन-तीन विकेट लिए, वहीं जेसन होल्डर, देवेंद्र बिशू और रोस्टन चेस को एक-एक सफलता हासिल हुई। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप