यूएई के दो खिलाड़ियों पर ICC आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, किया गया सस्पेंड

Updated: Sun, Sep 13 2020 22:42 IST

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दो क्रिकेटरों आमिर हयात और अशफाक अहमद पर भ्रष्टाचार रोधी नियमों के उल्लंघन का आरोप है और उन्हें तत्काल प्रभाव से अस्थायी तौर पर सस्पेंड कर दिया गया है। दोनों खिलाड़ियों पर मैच के परिणाम को प्रभावित करने के लिए रिश्वत लेने और इस तरह के प्रस्ताव के बारे में आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी ईकाई (एसीयू) को न बताने का आरोप है।

अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अशफाक अहमद को अक्टूबर में आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप क्वालीफायर के दौरान सस्पेंड कर दिया था लेकिन अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं हुआ है।

आईसीसी ने अपने बयान में आमिर और अशफक पर लगे आरोपों के बारे में बताया है और खिलाड़ियों को 13 सितंबर की तारीख से जवाब देने के लिए 14 दिनों का समय दिया है।

आईसीसी के बयान के मुताबिक, इन दोनों पर आचार संहिता के अनुच्छेद 2.1.3, 2.4.2, 2.4.3, 2.4.4, 2.4.5 के उल्लंघन का आरोप है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें