2014 वर्ल्ड ट्वंटी20 - इंडिया बनाम पाकिस्तान: सुपर 10 का होगा धमाकेदार आगाज़
21 मार्च 2014 ,दिन शुक्रवार वैसे तो शुक्रवार का नाम आते ही लगता है जैसे किसी फिल्म की बात हो रही है । लेकिन इस बार का शुक्रवार कुछ खास है। इस शुक्रवार को सुपर 10 स्टेज के मुकाबले में क्रिकेट के दुनिया के सबसे बड़े चीर- प्रतिद्वंदी इंडिया और पाकिस्तान आमनें सामनें होंगे। सुपर 10 का होगा धमाकेदार आगाज़, हर क्रिकेट प्रेमी के लिए पूरा ट्वंटी 20 वर्ल्ड कप एक तरफ है औऱ इंडिया पाकिस्तान का ये मैच एक तरफ। इंडिया का हर क्रिकेट प्रेमी इस दिन यही कहेगा कि चाहे सबसे हार जाओ लेकिन इनसे मत हारना।
वैसे अब तक इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेले गए ट्वंटी 20 मुकाबलों के आकड़ों को देखा जाए तो इंडिया हमेशा ही पाकिस्तान पर भारी रहा है। इंडिया औऱ पाकिस्तान के बीच खेले गए पांच ट्वंटी 20 मैचों में से चार मैचों में इंडिया जीता है जबकि पाकिस्तान को केवल एक ही मुकाबले में जीत नसीब हुई है। अगर बात वर्ल्ड कप में इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैचों की हो तो अब तक 8 बार वर्ल्ड कप में दोनों टीमों की भिड़त हुई है ( 5 मैच 50 औवर वर्ल्ड कप के, और 3 मैच ट्वंटी 20 वर्ल्ड कप के)। वर्ल्ड कप के इन सारे मुकाबलों में इंडिया ने पाकिस्तान को हराया है।
अगर बात केवल ट्वंटी 20 वर्ल्ड कप के तीन मुकाबलों की हो तो इसमें भारत का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। 2007 वर्ल्ड कप में इंडिया औऱ पाकिस्तान के बीच खेले गए पहले रोमांचक मुकाबले में इंडिया ने पाकिस्तान को हराया था। वैसे तो ये मैच टाई हुआ था लेकिन बॉल आउट में इंडिया ने पाकिस्तान को हरा दिया था औऱ इस मुकाबले के बाद दोनों की मुलाकात सीधे फाइनल मैच में हुई थी जहां 5 रन से पाकिस्तान को मात देकर इंडिया पहला ट्वंटी20 वर्ल्ड कप जीता था। इसके बाद अगले दो बार 2009 और 2010 वर्ल्ड कप में इंडिया के पाकिस्तान के बीच कोई मुकाबला नहीं हुआ। इसके बाद 2012 के ट्वंटी20 वर्ल्ड कप में तीसरी बार जब इंडिया और पाकिस्तान का आमना सामना हुआ तब भी पाकिस्तान को इंडिया के हाथों 8 विकेट की करारी हार मिली थी। इंडिया इस मैच में भी जीत के साथ अपने इस रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगी । वहीं पाकिस्तान इंडिया का खेल बिगाड़ने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। चाहे जो भी इंडिया और पाकिस्तान का ये मैच फुल पैस वसूल रहेगा।
Saurabh Sharma