हिटमैन रोहित शर्मा का खुलासा, साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज से टीम इंडिया को होगा ये फायदा

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

डरबन, 30 जनवरी (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार को खेली जाने वाली छह मैचों की वनडे सीरीज से पहले मुकाबले से पहले भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने मंगलवार को कहा कि टीम के दिमाग में 2019 वर्ल्ड कप की तैयारियां हैं। वर्ल्ड कप में 15 महीने से भी कम का समय बचा है। रोहित ने कहा कि टीम अपने विदेशी दौरों से सीखेगी और बड़े टूर्नामेंट के लिए तैयारी करेगी। 

रोहित ने संवाददाताओं से कहा, "मेरा मानना है कि सीरीज की शुरुआत 2019 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर करना हमारे लिए अच्छा है। हम अब विदेशों में बहुत क्रिकेट खेलेंगे। हम इसे आगे ले जाएंगे और आगे बढ़ेंगे।"

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

उन्होंने कहा, "हम अभी ज्यादा वर्ल्ड कप के बारे में नहीं सोच रहे हैं। लेकिन हमारे दिमाग में कहीं न कहीं यह बात है क्योंकि हम इस बात का पता लगा सकते हैं कि हम किस परिस्थति में कैसी प्रतिक्रिया देंगे।"

 

उन्होंने कहा, "जहां तक हर खिलाड़ी की बात है उन्हें अपनी-अपनी जिम्मेदारियां मिल चुकी हैं। अभी वर्ल्ड कप में काफी लंबा समय बाकी है। अभी आधा साल बाकी है और कई मैच खेले जाने हैं। यह जरूरी है कि हर व्यक्ति किस तरह से सोचता है और वो क्या चाहता है।"

श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में लाजबाव फॉर्म का प्रदर्शन करने वाले रोहित अफ्रीका के खिलाफ हाल में खेली गई टेस्ट सीरीज में अपनी उस फॉर्म को जारी नहीं रख सके थे। उन्हें शुरुआती दो टेस्ट मैचों के बाद तीसरे मैच में अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली थी। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

उनसे जब पूछा गया कि क्या पांच दिन के प्रारुप में उन्हें अपनी तकनीक में बदलाव की जरूरत है। इस पर रोहित ने कहा, "ऐसा नहीं है कि मैंने टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा नहीं किया। मैंने सभी प्रारुपों में बराबर मेहनत की है, लेकिन कई बार ऐसा होता है और कई बार नहीं होता। इसका मतलब यह नहीं है कि आपको ज्यादा चीजों में बदलाव करना पड़े।"

वनडे में आने के बाद रोहित की कोशिश इस प्रारुप में अपनी टीम को जीत दिलाने की है। 

उन्होंने कहा, "मैं टेस्ट क्रिकेट के बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहता हूं क्योंकि यह अब खत्म हो चुकी है। अब हमारे साथ में एक बड़ा काम है, हमें वनडे सीरीज जीतनी है। हर बल्लेबाज जो इस वनडे सीरीज में हिस्सा ले रहा है उसके हाथ में बड़ी जिम्मेदारी है। मैं वनडे सीरीज में अपना प्रभाव छोड़ना चाहता हूं।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें